A
Hindi News विदेश अन्य देश ट्यूनिशिया हमले में 15 ब्रिटिश नागरिकों की मौत

ट्यूनिशिया हमले में 15 ब्रिटिश नागरिकों की मौत

लंदन: ट्यूनिशिया में हुए आतंकवादी हमले में 15 ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो गई है। ब्रिटिश फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस (एफसीओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मध्य पूर्व एवं

ट्यूनिशिया हमले में 15...- India TV Hindi ट्यूनिशिया हमले में 15 ब्रिटिश नागरिकों की मौत

लंदन: ट्यूनिशिया में हुए आतंकवादी हमले में 15 ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो गई है। ब्रिटिश फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस (एफसीओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मध्य पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका मामलों के मंत्री तोबियस एलवुड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैं, क्योंकि हिंसक हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्यूनिशिया के गृह मंत्रालय के मुताबिक, तटीय शहर सौसे में एक रिजॉर्ट पर शुक्रवार को एक बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले में विदेशी नागरिकों सहित कई लोगों की मौत हो गई।

एलवुड ने कहा कि एफसीओ की टीम हमले के बाद से 24 घंटे लगातार काम पर जुटी हुई है। ऐसी घटनाओं के बाद लोगों की सहायता के लिए गठिन त्वरित प्रतिक्रिया दल को भी काम पर लगाया गया है। ब्रिटिश पुलिस दल को भी पीड़ितों की पहचान की मदद के लिए लगाया गया है, जहां एफसीओ के कर्मचारी पहले से काम पर जुटे हैं। हमले में मारे गए ब्रिटिश नागरिकों की पहचान आधिकारिक रूप से अब तक जारी नहीं की गई है।

 

Latest World News