बोगोटा: इक्वाडोर के एक ट्रांसजेंडर जोड़े में पुरूष साथी ने गर्भ धारण करके एक नया इतिहास बनाया है। फर्नांडो मचाडो और डायने रोड्रिगेज ने गर्भ धारण करने की जानकारी इस माह की शुरूआत में सोशल मीडिया पर दी थी । ऐसा माना जा रहा है कि यह दक्षिण अमेरिकी में अपनी तरह का पहला ऐसा मामला है। इस खबर ने भारी संख्या मैं लोगों का ध्यान खींचा है। डायने इक्वाडोर में एलजीबीटी समुदाय की एक प्रमुख कार्यकर्ता हैं।
डायने ने कहा कि वह और वेनेजुएला में जन्मे उनके साथी ने गर्भ धारण करने की बात को इसलिए सार्वजनिक किया ताकि रोमन कैथोलिक समाज के नजरिए को बदला जा सके। डायने ने एपी से कहा, हम ट्रांसजेंडरों को लेकर मौजूद मिथकों को समाप्त करना चाहते हैं। गौरतलब है कि आज भी समाज में ट्रांसजेंडर लोगों को अपमान सहना पड़ता है। अंतर्राष्ट्रीय एड्स एलायंस की रिपोर्ट के मुताबिक 2008 और 2011 के बीच में पूरी दुनिया में ट्रांसजेंडर के 664 केस में से 79 प्रतिशत ट्रांसजेंडर लोगों की हत्या लेटिन अमेरिका में की गई। अर्जेंटीना में लोगों का मुफ्त में हार्मोन टेस्ट और लिंग पुनर्निधारण किया जाता है।
ट्रांसजेंडर समुदाय ने दक्षिण अमेरिका में बहुत अधिक प्रगति की है। लगभग छह महीने पहले, कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने व्यक्तियों को राष्ट्रीय आईडी कार्ड पर उनके लिंग को बदलने की अनुमति के लिए एक फरमान जारी किया था। जिस फरमान के अनुसार करीब 340 लोगों ने अपना लिंग परिवर्तन किया था।
Latest World News