A
Hindi News विदेश अन्य देश भारत के मुहल्लों और गांवों से भी कम आबादी रहती है इन देशों में

भारत के मुहल्लों और गांवों से भी कम आबादी रहती है इन देशों में

नई दिल्ली: भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश में जहां अकेले एक संयुक्त परिवार में ही 50 से 100 लोग एक छत के नीचे रहते हैं वहीं दुनियां में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां

पलाऊ-

आबादी के लिहाज से पलाऊ दुनिया का चौथा सबसे छोटा देश है। यहां पर 20,000 के आसपास लोग ही रहते हैं। यह 175 वर्गमील के क्षेत्रफल में फैला देश है। यह देश फिलीपींस के पूर्वी छोर स्थित एक छोटे से द्वीप पर बसा है। पलाऊ प्रशांत महासागर (पैसिफिक ओसन) के दिल में बसा हुआ एक पृथक राष्ट्र है।

Latest World News