A
Hindi News विदेश अन्य देश भारत के मुहल्लों और गांवों से भी कम आबादी रहती है इन देशों में

भारत के मुहल्लों और गांवों से भी कम आबादी रहती है इन देशों में

नई दिल्ली: भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश में जहां अकेले एक संयुक्त परिवार में ही 50 से 100 लोग एक छत के नीचे रहते हैं वहीं दुनियां में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां

टुवालू-

साल 1978 में यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्र होने के बाद आबादी और क्षेत्रफल की दृष्टि से टुवालू दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश माना जाता है। यहां की कुल आबादी 11,000 है। ट्रैवलू पैसिफिक ओसन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी छोर में फिजी के पास स्थित है।

अगली स्लाइड में पढ़ें नाउरू जैसे छोटे देश के बारे में

Latest World News