A
Hindi News विदेश अन्य देश इनसानों के समाज में हजारों में बिकते हैं ये खास कुत्ते

इनसानों के समाज में हजारों में बिकते हैं ये खास कुत्ते

नई दिल्ली: इनसानों की बस्ती में कुत्तों और पपी का तगड़ा क्रेज होता है। स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर शानोशौकत दिखाने के लिए आज अहम हो चले कुत्ते भी बाजारों में बिकते हैं। आपको जानकर

इनसानों के समाज में...- India TV Hindi इनसानों के समाज में हजारों में बिकते हैं ये खास कुत्ते


नई दिल्ली: इनसानों की बस्ती में कुत्तों और पपी का तगड़ा क्रेज होता है। स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर शानोशौकत दिखाने के लिए आज अहम हो चले कुत्ते भी बाजारों में बिकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि तरह तरह की नस्ल के कुत्ते हजारों और लाखों की कीमत में खुलेआम बिकते हैं। हम अपनी खबर में दुनिया की उन तमाम नस्लों के कुत्तों के बारे में बताएंगे जिन्हें पालना मानवीय समाज में शगल बन चला है।

1. Basset Hound: बेसेट हाउंड एक छोटी टांगों वाला शिकारी कुत्ता होता है। इसे फ्रांस में छह बेसेट नस्लों में मान्यता प्राप्त है। इन्हें मूल रूप से खरगोश का शिकार करने के लिए विकसित किया जाता है। यह कुत्ता अपनी सूघंने की खूबी के लिए दूसरे स्थान पर आसानी से पहुंच जता है। बाजार में इस कुत्ते की कीमत 75,600 से 95,500 तक है।

अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें

Latest World News