नई दिल्ली: दुनियाभर में कहीं अपने हक तो कहीं वजूद की लड़ाई के चलते ऐसे संगठन अपने पांव पसार चुके हैं जिन्हें आज दुनिया एक खतरे के तौर पर देखती है। लश्कर, तालिबान, अलकायदा और
10. FARC: दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठनों में से एक में गिने जाने वाले FARC की स्थापना साठ के दशक में की गई थी। FARC से जुड़े आतंकवादी Marxist-Leninists होने का दावा करते हैं और अपना प्रमुख उद्देश्य साम्राज्यवाद को उखाड़ फेंकना बताते हैं। हत्या, बम विस्फोट, अपहरण और फिरौती वे बड़े पैमाने में लिप्त होने के साथ-साथ वे माद्क पदार्थों के गैरकानूनी व्यापार भी बड़े पैमाने पर करते हैं।