A
Hindi News विदेश अन्य देश निकारागुआ: राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा के खिलाफ प्रदर्शनों में अब तक 155 की मौत

निकारागुआ: राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा के खिलाफ प्रदर्शनों में अब तक 155 की मौत

निकारागुआ में राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा के शासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में अभी तक कम से कम 155 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से ज्यादातर छात्र हैं...

Toll in Nicaragua protests reaches 155 after a 15-years old shot dead | AP- India TV Hindi Toll in Nicaragua protests reaches 155 after a 15-years old shot dead | AP

मानागुआ: निकारागुआ में राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा के शासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में अभी तक कम से कम 155 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से ज्यादातर छात्र हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि राष्ट्रपति ओर्टेगा अपने पद से इस्तीफा दें। एक 15 वर्षीय लड़के की मौत के बाद हिंसक हो चुके इन प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 155 तक पहुंच चुकी है जबकि सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों की गोली लड़के के सीने में लगी थी।

72 साल के ओर्टेगा 2016 में तीसरी बार राष्ट्रपति चुने गए थे। चुनाव परिणामों के मुताबिक उन्हें 70 प्रतिशत वोट मिले थे, जिस पर पर्यवेक्षकों ने सवाल खड़े किए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैथोलिक चर्च ने गुरुवार को किशोर की मौत पर शोक जताया। यह किशोर सरकारी सुरक्षाबलों की औचक कार्रवाई का निशाना बना। कैथोलिक चर्च के बिशप सिल्वियो बेज ने कहा, ‘यह खबर मुझे अभी पता चली है और मैं इसे सुनकर गम में हूं। भगवान ने सैंडर डोल्मस (पीड़ित) को अपना लिया है, जिसका लियोन में सैनिकों ने आज कत्ल कर दिया।’ 

पादरी विक्टर मोरेल्स ने बताया कि यह बच्चा भी अन्य बच्चों के साथ था, जब अर्धसैनिक समूह के जवान सत्तारूढ़ सैंडिनिस्टा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (FSLN) के मुख्यालय से निकले और उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पादरी ने बताया कि किशोर को सीने में गोली लगी और कुछ ही मिनटों में उसने दम तोड़ दिया। डोल्मस 'कैथ्रेडल ऑफ द एजम्पशन ऑफ मैरी' में आल्टर ब्वॉय था।

Latest World News