ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना में हजारों साल पुरानी चीनी चिकित्सा पद्धति का इस्तेमाल अल्माग्रो जिले में स्थित स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी एंड ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन के निदेशक ओरलेंडो गेलाडरे ने शनिवार को कहा, "पारंपरिक चीनी दवाएं हजारों साल पुरानी चिकित्सा पद्धति है और हमने इनका संरक्षण सीखने के उद्देश्य से किया है।" उन्होंने बताया कि इस स्कूल में पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धति के पेशेवर तैयार किए जाते हैं।
ये भी पढ़े-अर्जेटीना में जच्चा-बच्चा का ख्याल रखेगी 'कुनिता'
यह स्कूल पारंपरिक चीनी चिकित्सा कार्यक्रम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों का पालन करता है, जिसमें एक्यूपंक्च र, पल्स डायग्नॉस, मसाज, एक्यूप्रेशर, मोक्सीबस्टन और फाइटोथेरेपी शामिल है। यह स्कूल एनाटॉमी, साइकोलॉजी, बायलॉजी, न्यूट्रिशन एंड पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी और रोगियों के साथ संवाद, नैतिकता और देखभाल आदि का प्रशिक्षण भी देता है।
ओरलेंडो का कहना है कि पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धति न केवल स्वास्थ्य बेहतर रखती है बल्कि आतंरिक सद्भाव बनाए रखने में भी मददगार है।
Latest World News