A
Hindi News विदेश अन्य देश भूतों के लिए थर्ड डिग्री

भूतों के लिए थर्ड डिग्री

नई दिल्ली: मेहदीपुर के बालाजी मंदिर में भूत, प्रेत या बुरी आत्मा को थर्ड डिग्री दी जाती है। किसी भूत के सवार होने के बाद व्यक्ति का शरीर छोड़ने के लिए दी जाने वाली यह

भूतों के लिए थर्ड...- India TV Hindi भूतों के लिए थर्ड डिग्री

नई दिल्ली: मेहदीपुर के बालाजी मंदिर में भूत, प्रेत या बुरी आत्मा को थर्ड डिग्री दी जाती है। किसी भूत के सवार होने के बाद व्यक्ति का शरीर छोड़ने के लिए दी जाने वाली यह थर्ड डिग्री किसी तरह का शारीरिक उत्पीड़न न होकर हनुमान जी के नाम का जयकारा होती है। हर तरह का उपाय कराने के बाद भी जब लोग हार जाते हैं तो वह राजस्थान के मेंहदीपुर में स्थित बालाजी की शरण में आते हैं और कहा जाता है कि जिसने भी यहां आकर अपनी अर्जी लगाई वह कभी खाली हाथ नहीं लौटा।

मंदिर में बजरंगबली की बालरूप मूर्ति स्वयंभू है। इस मूर्ति के सीने के बाईं ओर एक बेहद सूक्ष्म छिद्र है, जिससे पवित्र जल की धारा निरंतर बहती रहती है। इस जल को भक्तजन चरणामृत के रूप में अपने साथ ले जाते हैं। बालाजी के मंदिर में प्रेतराज सरकार और कोतवाल कप्तान भैरव की मूर्तियां भी हैं।

मंदिर में बड़ी संख्या में ऊपरी बाधा से ग्रसित लोग अजीबोगरीब हरकत करते नजर आते हैं, जिसे यहां पेशी आना कहते हैं। मंदिर परिसर में दिन-रात बालाजी का जयकारा लगाते हुए इन लोगों का इलाज करते देखा जा सकता है।

यह पूरा दृश्य इतना हतप्रभ करने वाला होता है कि मानो किसी मुजरिम को थर्ड डिग्री दी जा रही हो और वह रहम की भीख मांग रहा हो। कई लोग पेशी आने पर बेहोश तक हो जाते हैं।

आगे पढ़िए- क्या-क्या होती हैं लोगों को अनुभूतियां

Latest World News