मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह अपने प्रधानमंत्री मैल्कोम टर्नबुल की भारत यात्रा के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान प्रस्ताव पेश करेगा जिससे कि नयी दिल्ली को 2022 तक 40 करोड़ लोगों को कौशल दक्ष बनाने के अपने लक्ष्य में मदद मिल सके।
ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री सिमोन बर्मिंघम भी टर्नबुल की 10-11 अप्रैल को होने वाली भारत यात्रा में शामिल होंगे। शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री के रूप में टर्नबुल की यह पहली भारत यात्रा होगी। वे ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों, उद्योग एवं प्रशिक्षण संस्थानों के 120 प्रतिनिधियों का नेतृत्व करेंगे जो सहयोग मजबूत करने और नए अवसर पैदा करने के लिए अपने भारतीय समकक्षों के साथ काम करेंगे।
भारत में बर्मिंघम मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। बर्मिंघम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के शिक्षा आकांक्षियों और 2022 तक 40 करोड़ लोगों के कौशल विकास के नयी दिल्ली के लक्ष्य में मदद करने की इच्छा रखता है।
Latest World News