A
Hindi News विदेश अन्य देश अब तक 6 लोग करवा चुके हैं रासायनिक हमले, जानिए

अब तक 6 लोग करवा चुके हैं रासायनिक हमले, जानिए

नई दिल्ली: ISIS पर अबतक के सबसे बड़े हमले में रूस ने रासायनिक हथियारों से सीरिया में उनके गढ़ रक्का पर हमला किया है! रूस ने रक्का के दो इलाकों को टारगेट कर आसमान से

हिटलर-

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन उसने लाखों यहूदियों को मौत के घाट उतारकर अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया था। उसने अपने एकाग्रता कक्षों में गैस चेंबर का उपयोग किया था, जिनमें विशेष तौर पर केमिकल एजेंट जिक्लोन बी का इस्तेमाल किया था जिसमें हाइड्रोजन साइनेड और प्रूसिक एसिड होता है और इसका इस्तेमाल भी जिनेवा प्रोटोकाल के मुताबिक गैर-कानूनी था।

अगली स्लाइड में पढ़ें कौन कौन से लोग करवा चुके हैं रासायनिक हमले

Latest World News