नई दिल्ली: फेसबुक के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग पहली बार पापा बने हैं। पत्नी प्रिसिला ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। दोनों ने अपनी नन्ही परी का नाम 'मैक्स' रखा है। जुकरबर्ग ने फेसबुक पर अपनी बेटी की तस्वीर भी पोस्ट की। बेटी मैक्स के जन्म से बेहद खुश जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'डियर मैक्स, तुम्हारी मां और मेरे पास अपनी खुशी को बताने के लिए शब्द नहीं है।'
जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए एक लेटर लिखा है और बताया कि वो अपनी नन्ही परी को कैसी दुनिया देना चाहते है। वो अपनी बेटी मैक्स को गोद में लेने के साथ ही जुकरबर्ग ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का 99 प्रतिशत हिस्सा दान कर देने की घोषणा कर दी है। इन पैसों का इस्तेमाल मानव क्षमता और समानता बढ़ाने के लिए किया जाएगा। चैरिटी में दान करने के बाद भी फेसबुक में जुकरबर्ग की 303 अरब डॉलर की हिस्सेदारी रहेगी। फेसबुक के सबसे ताजा बयान के अनुसार, जुकरबर्ग के पास फेसबुक के 40 लाख ए क्लास और 42.23 करोड़ बी क्लास शेयर हैं। इन सबको मिलाकर उनके पास 54 फीसदी वोटिंग पावर है। जुकरबर्ग ने कहा कि वह अगले कई वर्षों तक फेसबुक के सीईओ बने रहेंगे। मार्क जुकरबर्ग की ही तरह ऐसे कई बड़े बड़े नामचीन लोग है जिन्होंने आपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान में दे दिया। जानिए कौन कौन हैं वो...
1. वॉरेन बफेट एक अमेरिकी निवेशक और व्यवसायी है। उन्हें शेयर बाजार की दुनिया में सबसे महान निवेशक माना जाता है फोर्ब्स की और से उन्हें दुनिया का सबसे अमीर आदमी आंका गया था। उन्होंने अपनी संपत्ति से 2,015 लाख तीन संस्थानों को दान किया था।
अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें
Latest World News