1. रैटलस्नेक (Rattle Snake) : यह सांप अपनी पूंछ के आखिरी सिरे पर बने छल्लों के कारण आसानी से पहचाना जाता है। जब यह अपनी पूंछ को हिलाता है, तो यह छल्ले, झुनझुने की तरह आवाज़ करते हैं, इसलिए इसका नाम रैटलस्नेक पड़ा है। यह सांप अपनी कुल लम्बाई के 2/3 हिस्से तक वार सकता है, जो कि बहुत ज्यादा है। ये सांप बहुत ही गुस्सैला होता है। इस सांप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इनके बच्चे, बड़ो से ज्यादा खतरनाक होते है, क्योकि बच्चो में बड़ो से भी ज्यादा ज़हर होता है।
अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें
Latest World News