A
Hindi News विदेश अन्य देश यें हैं दुनिया की 5 सबसे डरावनी जगहें

यें हैं दुनिया की 5 सबसे डरावनी जगहें

नई दिल्ली: बचपन में हम सभी ने रूह को कंपकंपा देने वाली डरावनी कहानियां सुनी थीं। भूत-प्रेतों की भयावह कहानियां बहुत से लोगों को सपने में भी डरा देती हैं। क्या आप जानते हैं कि

1. Bhangarh Fort: करीब 300 साल पहले भानगढ़ किले का निर्माण राजा राजा माधो सिंह ने कराया था। इस किले को सारी दुनिया में एक 'भूतहा किला' के रूप में जाना जाता है। सूरज के ढलने के बाद यहां किसी का भी रुकना मना है। यह हिदायत किसी औऱ ने नहीं, बल्कि खुद भारत सरकार के एक विभाग आर्कियोंलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) ने दी हुई है। इस बेहद डरावने किले के चारों तरफ एएसआई की टीम मौजूद रहती हैं। चारो तरफ से पहाड़ों से घिरे इस किले में बेहतरीन शिल्‍पकलाओं का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस किले में भगवान शिव औऱ हनुमान आदि के बेहतरीन और अति प्राचीन मंदिर भी हैं। इस भूतहा किले में कुल पांच द्वार हैं और साथ-साथ एक मुख्‍य दीवार है। इस किले का निर्माण मजबूत पत्‍थरों से किया गया था, लेकिन एक लंबे अरसे से यह किला निर्जन ही है। एक मान्यता के अनुसार यहां पर लोग अपने घरों की पक्की छत नहीं बनाते, क्योंकि उनका मानना है कि छत बनाते ही वह गिर जाती हैं।

अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें

Latest World News