नई दिल्ली: लगातार सीमा पर हो रही घुसपैठ की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से सटी सीमा पर सुरक्षा ज्यादा सख्त करने को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत भारत सीमा पर आधुनिक उपकरण लगाने जा रहा है। इसे पांच लेयर का लॉक कहा जा रहा है जिसके बाद पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ नामुमकिन हो जाएगी। पाकिस्तान से लगे पश्चिमी हिस्से में 2900 किलोमीटर लंबे बॉर्डर की आतंकियों की घुसपैठ और तस्करी से सुरक्षा की जाएगी। आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों की सीमाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के नियम अजीबो-गरीब हैं। यहां बॉर्डर पर ना तो सेना है, ना ही कोई दीवारें हैं।
1. नीदरलैंड और बेल्जियम का यह बॉर्डर दुनिया का सबसे अजीब बॉर्डर है। यह बार्ले शहर में स्थित है। एक ओर जहां पूरा शहर नीदरलैंड से घिरा है। वहीं 26 जगहों पर यह बेल्जियम के अंदर आता है। शहर की सड़कों पर यह बॉर्डर साफ दिखाई देता है। बात ये है कि इस मकान के दो पते हैं। साथ ही, एक दरवाजा होने के बाद भी दो डोरबेल लगी हैं। गलत घंटी बजाने पर आप दूसरे देश पहुंच सकते हैं।
Latest World News