अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एरदोगन ने इस्तांबुल में कहा कि सैन्य तख्तापलट में शामिल लोगों को दंडित किया जाएगा। एरदोगने ने कहा कि सेना के अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। सरकारी समाचार चैनल एटीवी के मुताबिक, राष्ट्रपति का इस्तांबुल हवाईअड्डे पहुंचने पर भीड़ ने उनका अभिवादन किया।
सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने इस्तांबुल हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद अपने समर्थकों से बातचीत की। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरीम ने कहा कि अंकारा में स्थिति नियंत्रण में है और 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उनके बयान के लगभग 15 मिनट पहले ही संसद की इमारत पर बम से हमला किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। अंकारा में विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Latest World News