नैरोबी: केन्या में एक विश्वविद्यालय परिसर पर आतंकी हमले में डेढ़ सौ से ज्यादा छात्रों की मौत हो गई है जबकि करीब सौ छात्र गंभीर रूप से घायल हैं।
केन्या के सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चारों हमलावरों को मार गिराया गया है। इस पूरे ऑपरेशन में करीब 500 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया है
सोमालिया के अल शबाब इस्लामी समूह द्वारा किए गए नरसंहार में कम से कम 150 लोग मारे गये। यह जानकारी राष्ट्रीय आपदा अभियान केंद्र ने दी।
केंद्र ने बताया, ‘‘गरीसा यूनिवर्सिटी कॉलेज में अभियान समाप्त हो गया है। सभी चारों आतंकवादी मारे गये हैं।’’ केंद्र के अनुसार हमला करीब 16 घंटे तक चलता रहा।
यूएन, अमेरिका समेत पूरी दुनिया ने इस घटना की निंदा की है। पीएम मोदी ने भी केन्या में छात्रों को निशाना बनाने की आतंकियों की कायराना हरकत की निंदा की है।
Latest World News