A
Hindi News विदेश अन्य देश आस्ट्रिया में आईएस प्रभावित किशोर पर आतंकवाद संबंधी आरोप

आस्ट्रिया में आईएस प्रभावित किशोर पर आतंकवाद संबंधी आरोप

वियना: आस्ट्रिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रभावित एक 14 वर्षीय किशोर पर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी गिरोह बनाने और बम बनाने वाली योजनाओं को डाउनलोड करने आरोप लगाया

- India TV Hindi

वियना: आस्ट्रिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रभावित एक 14 वर्षीय किशोर पर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी गिरोह बनाने और बम बनाने वाली योजनाओं को डाउनलोड करने आरोप लगाया गया है।

'कोरियन जीतुंग' समाचार पत्र की रपट में बताया गया है कि शहर के अभियोक्ता कार्यालय के सेंट पोएल्टन ने 'मरकान जी' नाम के किशोर पर इंटरनेट से बम बनाने की विधि डाउनलोड करने का आरोप लगाया।

उसकी योजना वियना के वीन वेस्टबाहोफ रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट करने या यहां तक पहुंचने वाली पटरियों को बम से उड़ाने की थी।

अभियोक्ता कार्यालय के प्रवक्ता माइकेला ओबेनॉस के मुताबिक, अधिकारियों ने आरोपी किशारे के लैपटॉप में सिर कलम करने, प्रताड़ना, सामूहिक हत्या सहित आईएस के प्रचार से संबंधित कई तस्वीरें व वीडियो देखी गई।

किशोर ने खुद बताया कि वह आईएस की गतिविधियों में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की कोशिश में था। बताया जाता है कि उसने 12 साल के एक अन्य लड़के को भी अपने साथ जाने के लिए समझा-बुझा लिया था।

किशोर के बारे में एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह वर्ष 2007 में अपने माता-पिता के साथ शरणार्थियों के रूप में आस्ट्रिया आया था, लेकिन बाद में उसके पिता यहां से चले गए। मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक, लड़का बहुत कट्टरपंथी है।

उसे पहली बार पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। उसे नवंबर में इस शर्त पर रिहा किया गया था कि वह पुलिस को नियमित तौर पर रिपोर्ट करेगा, स्कूल जाएगा और मनोवैज्ञानिक परामर्श लेगा।

जनवरी में लापता होने के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया था। तब से वह सेंट पोएल्टन में हिरासत में हैं। अदालत की कार्रवाई मई में शुरू होगी।

Latest World News