ट्रॉलस्टिगन, नॉर्वे
यह सड़क भी नार्वे में है जो दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों की शुमार में है। यह एक पहाड़ी रोड है, जो नॉर्वे के राउमा शहर के अन्डाल्सनेस और नॉर्डल के वर्डाल गांव को जोड़ती है। इस रोड का निर्माण कार्य 1928 में शुरू हुआ था और 8 साल में तैयार हुआ था। इस सड़क का उद्घाटन 31 जुलाई 1936 को किंग हाकोन 7th ने किया था। इस सड़क से रोज कम से कम 2500 लोग गुजरते हैं। 320 मीटर ऊंचे पहाड़ी से एक झरना भी निकलता है, जो बेहद खूबसूरत लगता है। एक अनुमान के मुताबिक हर साल यहां 200 से 300 लोग मरते हैं। सड़क के सबसे ज्यादा डेंजर पॉइंट्स पर मार्किंग की गई है। बारिश, धुंध और मिट्टी के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, वहीं कुछ जगहों पर सड़क भी टूटी है, जिस कारण से एक्सीडेंट की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि, जरूरत के मुताबिक समय-समय पर इन सड़कों पर मरम्मत कार्य किए जाते हैं, तब इन सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी जाती है।
अगली स्लाइड में पढ़िए काराकोरम हाईवे के बारें में..
Latest World News