A
Hindi News विदेश अन्य देश चाहते है रोमांच तो करे इन 10 खतरनाक सड़कों का सफर

चाहते है रोमांच तो करे इन 10 खतरनाक सड़कों का सफर

नईदिल्ली: 'इक रास्ता है जिन्दगी जो थम गए कुछ गम नही' यह गाना तो आपनें सुना ही होगा। यदि आप हमेशा से कुछ तूफानी कर गुजरनें की चाहत रखतें हो जो रोमांच से भी भरा

अटलांटिक रोड, नार्वे
आपको यह तो पता ही होगा कि नार्वे वही देश है। जहां दिन में सूरज दिखे न दिखे लेकिन आधी रात में जरूर नजर आता है। आश्चर्य में डाल देने वाली ही दूसरी बात नार्वे का अटलांटिक रोड भी है। नेशनल टूरिस्ट रूट्स के नाम से जानी जानें वाली बेहद रिस्की रोड को 1986 में शुरू किया गया था। इसका निर्माण 64 कंट्री रोड के रूप में किया गया था। यह इतना खतरनाक है कि इसका दोहरीकरण नहीं किया जा सका। अटलांटिक रोड नार्वे के समुद्र में कई आइलैंड्स को जोड़ता है। इसकी लंबाई 5.2 मील (साढ़े आठ किलोमीटर) है। नार्वे में ऐसी और भी सड़कें हैं।

अगली स्लाइड में पढ़िए ट्रॉलस्टिगन  के बारें में..

Latest World News