सिडनी: रात के वक्त समुद्र में तैरने गये एक किशोर को पता ही नहीं चला कि कब उसके पैरों में संदिग्ध से जख्म लगे और खून बहने लगा। इतना ही नहीं, डॉक्टर भी उसके जख्म का कारण समझा नहीं पा रहे हैं। सैम कानिजा शनिवार की रात ब्रिग्टन बीच पर कमर तक पानी में उतरा। करीब आधा घंटा ठंडे पानी के भीतर खड़े रहने के बाद जब वह बाहर निकला तो पिंडलियों से लेकर नीचे पूरे पैर से खून बह रहा था। ('घृणा अपराधों का सबसे ज्यादा निशाना बनते हैं सिख समुदाय')
16 साल के इस किशोर ने 3एडब्ल्यू रेडियो को आज बताया, ठंडे पानी से मेरे पैर सुन्न हो गये। पहले मुझो लगा कि यह पिन और सूईयों के कारण हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं था। जब पैरों पर लगा खून धुला तो परिवार के लोगों को लगा कि समुद्री जुओं के कारण यह जख्म हुए हैं, लेकिन बाद में डॉक्टरों से सलाह के बाद पता चला कि ऐसा नहीं है।
इस मामले में सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि कई विशेषज्ञ भी नहीं समझा पा रहे हैं कि किशोर को यह जख्म कैसे लगे हैं। सैम के पैरों में आया जख्म ऐसा लगता है जैसे किसी ने सूईयां चुभो कर छेद कर दिये हों।
Latest World News