A
Hindi News विदेश अन्य देश सीरियाई सेना ने किया 90% क्षेत्र पर अपना नियंत्रण

सीरियाई सेना ने किया 90% क्षेत्र पर अपना नियंत्रण

बेरूत: सीरियाई सेना ने अलेप्पो के दक्षिण पूर्वी इलाके के एक प्रमुख जिले को आज अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही सेना ने एक समय में विद्रोहियों के कब्जे में रहे इस इलाके

syrian army has control 90 percent area- India TV Hindi syrian army has control 90 percent area

बेरूत: सीरियाई सेना ने अलेप्पो के दक्षिण पूर्वी इलाके के एक प्रमुख जिले को आज अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही सेना ने एक समय में विद्रोहियों के कब्जे में रहे इस इलाके के 90 प्रतिशत क्षेत्र पर अपना नियंत्रण कायम कर लिया है।

सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि राष्ट्रपति बशर अल-असद के प्रति निष्ठावान बलों ने कल दोपहर से जारी भारी गोलीबारी के बाद आज तड़के शेख सईद जिले को अपने नियंत्रण में ले लिया। आब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने एएफपी को बताया, शेख सईद अब पूरी तरह सेना के नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया कि सीरियाई बलों ने अलेप्पो के पूर्वी हिस्से के उन इलाकों के करीब 90 प्रतिशत हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है, जो एक वक्त विद्रोहियों के कब्जे में था। इसी बीच आब्जर्वेटरी ने आज कहा कि पिछले 24 घंटों में अलेप्पो के पूर्वी इलाके से 10,000 से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाना पड़ा है।

संगठन के अनुसार इसके साथ ही नवंबर के मध्य में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी इलाकों को अपने नियंत्रण में लेने के लिए शुरू किये गये सीरियाई बलों के अभियान के कारण विस्थापित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर करीब 130,000 हो गयी है।

Latest World News