बेरूत: सीरिया के उत्तरपश्चिमी प्रांत इदलिब में आज एक स्कूल के निकट हुए हवाई हमले में कम से कम 16 बच्चे मारे गये हैं। एक निगरानी संगठन ने यह जानकारी दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया, “ 16 बच्चों समेत 20 नागरिकों की मौत इदलिब प्रांत के कफ्र बातिख में हुए हवाई हमले में हुई है।’’ (कोसोवो संसद में वोटिंग के दौरान फेंके गए आंसू बम)
ब्रिटेन की इस निगरानी संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि जिहादी समूह हयात तहरीर अल- शाम के चौकी के निकट यह हवाई हमला हुआ। इस जिहादी समूह में अलकायदा से संबद्ध एक पूर्व संगठन के पूर्व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हैं।
अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि यह हवाई हमला सीरियाई सरकार या इसके रूसी सहयोगी द्वारा किया गया है। अब्देल रहमान ने बताया कि हवाई हमले का शिकार निकट के स्कूल से लौट रहे बच्चे हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमले में मारे गए सबसे बड़े बच्चे की उम्र11 साल है।
Latest World News