A
Hindi News विदेश अन्य देश आईएस से जुड़ने को ऑस्ट्रेलियाई मां ने बच्चों को छोड़ा

आईएस से जुड़ने को ऑस्ट्रेलियाई मां ने बच्चों को छोड़ा

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी की रहने वाली एक महिला ने सीरिया में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए अपने दो मासूम बच्चों को छोड़ दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की

आईएस से जुड़ने को...- India TV Hindi आईएस से जुड़ने को ऑस्ट्रेलियाई मां ने बच्चों को छोड़ा

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी की रहने वाली एक महिला ने सीरिया में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए अपने दो मासूम बच्चों को छोड़ दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि इस्लाम धर्म अपनाने वाली जैस्मिन मिलोवानोव सीरिया में आईएस आतंकवादी संग शादी रचाने के लिए अपने दो बच्चों को एक आया के पास छोड़ गई। बच्चों की उम्र सात और पांच साल है।

ऑस्ट्रेलिया के आतंकवाद विरोधी मामलों के मंत्री माइकल कीनन ने कहा कि स्वयं को मध्य पूर्व की लड़ाई में शामिल करने वाले किसी भी शख्स के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।

कीनन ने कहा, "स्वयं को इस लड़ाई में झोंकने वाला कोई भी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ऑस्ट्रेलिया की सरकार के लिए बहुत बड़ी चिंता है।"

कहा गया है कि आईएस में मिलोवानोव की भर्ती ऑस्ट्रेलियाई नागरिक महमूद अब्दुलातिफ की पत्नी जेहरा दूमन ने सोशल मीडिया के जरिए कराई। ऐसा मानना है कि जेहरा का पति आईएस के लिए लड़ते समय मारा गया।

Latest World News