ब्रासीलिया: ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ के नेतृत्व वाली सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी ने कार्यवाहक राष्ट्रपति माइकल टेमर को हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। पार्टी ने कहा है कि देश में तख्तापलट किया जा रहा है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार पार्टी अध्यक्ष रुई फल्काओ ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के सदस्य इस तख्तापलट के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे और टेमर से छुटकारा पाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाएंगे।
महाभियोग की सुनवाई के लिए 180 दिनों तक निलंबित रहेंगी रौसेफ
ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का आरोप है और उनके खिलाफ महाभियोग लाया गया है। महाभियोग की सुनवाई के लिए 180 दिनों के लिए निलंबित की गईं डिल्मा से गत 12 मई को टेमर ने राष्ट्रपति का प्रभार लिया है। फल्काओ ने कहा कि टेमर को हटाने के अभियान के साथ रौसेफ को फिर से राष्ट्रपति बनाने की मांग भी की जाएगी।
सीनेट से आरोप मुक्त होने पर रौसेफ फिर बन जाएंगी राष्ट्रपति पद की हकदार
रौसेफ सीनेट से आरोप मुक्त हो जाएंगी तो वैसे भी राष्ट्रपति पद की हकदार हो जाएंगी। उन्होंने कहा, "हम लोकप्रिय एवं लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित राष्ट्रपति की सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष करेंगे। ऐसा इसलिए कि फिर से विकास एवं रोजगार सुनिश्चित करने के लिए देश में पूरी तरह से राजनीतिक सुधारों एवं आर्थिक उपायों का एक एजेंडा तय किया जा सके।"
कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ होगा बड़ा राष्ट्रीय प्रदर्शन
फल्काओ ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के लिए तख्ता पलट के नायक, अवैध,और हड़पने वाला जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि उनकी पार्टी एक जून को एक बड़ा राष्ट्रीय प्रदर्शन आयोजित कर सकती है। उसी दिन सीनेट में संभवत: रौसेफ के बचाव में तथ्य पेश किए जाएंगे। रौसेफ के खिलाफ लगे आरोपों पर पार्टी का कहना है कि ये आरोप प्रशासनिक गलतियों से अधिक कुछ भी नहीं है और यह महाभियोग का आधार नहीं होना चाहिए।
Latest World News