मनामा: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बहरीन के शाह हमद बिन ईसा अल खलीफा और प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। स्वराज कल यहां दो दिवसीय यात्रा पर पहुंची थीं। उन्होंने बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा के साथ आज दूसरी ज्वाइंट कमीशन बैठक की सह अध्यक्षता की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट करके कहा, ‘‘दिन का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बहरीन के शाह हमद बिन ईसा अल खलीफा से मुलाकात की। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।’’ (व्लादिमीर पुतिन के साथ पहली शिखर वार्ता के लिये हेलसिंकी पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप )
उन्होंने कहा, ‘‘एक अन्य मुलाकात में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बहरीन के क्राउन प्रिंस एचआरएच सलमान बिन हमद अल खलीफा से मनामा में गुदैबिया महल में मुलाकात की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चर्चा सभी क्षेत्रों में हमारी साझेदारी बढ़ाने पर केंद्रित रही, विशेष तौर पर व्यापार एवं निवेश, रक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा।’’
स्वराज ने यहां अपने कार्यक्रमों की शुरूआत आज विदेश मंत्री शेख खालिद से मुलाकात करके की जो कि भारत के घनिष्ठ मित्र हैं। दोनों नेताओं ने दूसरे भारत-बहरीन हाई ज्वाइंट कमीशन (एचजेसी) बैठक की सह-अध्यक्षता की। हाई ज्वाइंट कमीशन (एचजेसी) की पहली बैठक नयी दिल्ली में फरवरी 2015 में हुई थी।
Latest World News