A
Hindi News विदेश अन्य देश मेक्सिको में 6. 2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया

मेक्सिको में 6. 2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया

मध्य मेक्सिको में शनिवार को 6. 2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया...

Representative Image- India TV Hindi Representative Image | AP Photo

मेक्सिको: मध्य मेक्सिको में शनिवार को 6. 2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया। इससे पहले मंगलवार को एक शक्तिशाली भूकंप में करीब 300 लोग मारे गए थे। यह भूकंप सालिना क्रूज से 123 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में आया। अधिकारी नुकसान का आंकलन करने में लगे हुए हैं। हालांकि इस नवीनतम भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।

सालिना क्रूज ओक्साका राज्य में मेक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तट पर स्थित है। मेक्सिको और अमेरिका के भूगर्भ निगरानीकर्ताओं ने यह जानकारी दी। हालांकि, देश की नागरिक रक्षा सेवा ने बताया कि मंगलवार को आए 7. 1 की तीव्रता वाले जबरदस्त भूकंप के बाद आज के भूकंप से राजधानी में कोई प्रभाव नहीं पड़ने की खबर है।

यह भूकंप पूर्व के 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के चार दिनों बाद आया है, जिसमें 292 लोग मारे गए थे।

Latest World News