अबिदजान: पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में सुरक्षाबलों के विद्रोह के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए तीन मीडिया मालिकों समेत छह पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। उनके समाचार पत्रों और लोक अभियोजकों ने यह जानकारी दी।
यह कदम तब उठाया गया है जब हाल ही के हफ्तों में आइवरी कोस्ट में वेतन को लेकर प्रदर्शन करने वाले सुरक्षाबलों के क्रम में ताजा मामला एलीट फोर्स का है। लोक अभियोजक प्रसारण ने रविवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर एक बयान में कहा, सेना द्वारा हाल ही में उठाये गये कदमों के संबंध में हमें पता चला कि कुछ मीडिया संगठन सैनिकों को विद्रोह के लिए बढ़ावा देने के वास्ते गलत सूचना फैला रहे हैं।
अभियोजक ने बताया कि पत्रकारों से कथित गलत सूचना फैलाने के लिए उनकी जवाबदेही का पता लगाने के लिए पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि सैनिकों ने सबसे पहले पांच जनवरी को वेतन को लेकर विद्रोह किया था।
Latest World News