A
Hindi News विदेश अन्य देश सिंगापुर के जनक ली कुआन यू का निधन।

सिंगापुर के जनक ली कुआन यू का निधन।

सिंगापुर: आधुनिक सिंगापुर के जनक और इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू की 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। ली कई सालों से बीमार चल रहे थे। कुछ समय से

- India TV Hindi

सिंगापुर: आधुनिक सिंगापुर के जनक और इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू की 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। ली कई सालों से बीमार चल रहे थे। कुछ समय से पब्लिक लाइफ और राजनीति से दूर थे। लेकिन इसके बावजूद सिंगापुर में उन्हें प्रभावशाली व्यक्ति माना जाता था।

सिंगापुर सरकार ने यू के निधन की पुष्टि कर दी है।यू के बेटे ली सिएन लूंग सिंगापुर के मौजूदा प्रधानमंत्री हैं।

प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव ने उनके निधन की घोषणा की। उनके कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में सोमवार स्थानीय समयानुसार तड़के 3.18 बजे ली कुआन ने अंतिम सांस ली।

1959 में पहली बार सत्ता संभालने वाले ली को प्यार से हैरी भी कहा जाता था। जानकार मानते हैं कि उस दौर में जब सिंगापुर मलेरिया की बीमारी के लिए बदनाम था, ये ली ही थे जिन्होंने इस छोटे से मुल्क को दुनिया के नक्शे पर एक कामयाब देश के तौर पर स्थापित किया।

ली को आधुनिक सिंगापुर का फाउंडर इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने एक छोटे से बंदरगाह को दुनिया के सबसे बड़े कारोबारी केंद्रों में शुमार करा दिया।

ली कुआन यू 31 साल तक सिंगापुर के पीएम रहे। साल 2011 तक उन्होंने सक्रिय राजनीति में शिरकत की।

सिंगापुर 1965 में मलेशिया से अलग हुआ था। ली 1990 तक सिंगापुर के पीएम रहे लेकिन इसके बाद भी गोह चोक टोंग सरकार में एक मंत्री के तौर पर उनका दबदबा जारी रहा। 2004 में उनके बेटे ली लूंग देश के पीएम बने।

सिंगापुर की राजनीति में ली की भूमिका कितनी खास थी इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएम पद छोड़ने के बाद भी साल 2011 सिंगापुर सरकार में कैबिनेट पोस्ट पर काबिज रहे। इतना ही नहीं निधन के वक्त तक भी संसद के सदस्य थे।

ली ने देश में कारोबार के लिए बेहतरीन बनाने के लिए विपक्षियों और मीडिया पर कड़ा नियंत्रण रखा। जानकार मानते हैं कि ली के निधन और कुछ सालों बाद उनके बेटे और देश के वर्तमान पीएम के रिटायरमेंट का सिंगापुर के कारोबारी हालात पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

 

Latest World News