A
Hindi News विदेश अन्य देश सिंगापुर के प्रधानमंत्री की पांच दिवसीय भारत यात्रा आज से शुरु

सिंगापुर के प्रधानमंत्री की पांच दिवसीय भारत यात्रा आज से शुरु

सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग व्यापार एवं निवेश समेत अनेक क्षेत्रों के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक गहरा करने लक्ष्य के तहत आज अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के साथ

Lee Hsien Loong.- India TV Hindi Lee Hsien Loong.

सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग व्यापार एवं निवेश समेत अनेक क्षेत्रों के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक गहरा करने लक्ष्य के तहत आज अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी हो चिंग और प्रमुख मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी होगा। अपनी यात्रा के दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे और दोनों नेता दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के विभिन्न उपायों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। 

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग और सिंगापुर के बौद्धिक संपदा कार्यालय के बीच बौद्धिक संपदा मैं सहयोग के लिए दोनों नेता कल एक समझौता ग्यापन के आदान प्रदान के गवाह भी बनेंगे। इसके अलावा, सिंगापुर के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान दो अन्य समझौता ग्यापन का भी आदान प्रदान होगा। इसमें से एक समझौता असम में पूर्वोत्तर कौशल विकास केंद्र की स्थापना करने के लिए असम सरकार और इंस्ट्रीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन सर्विसेज के बीच होगा तथा दूसरा समझौता राष्ट्रीय प्रतिभा विकास निगम और सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन एंड सर्विसेज के बीच प्रतिभा विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने से संबंधित है। 

ली राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे और भारत में रह रहे सिंगापुर के नागरिकों द्वारा आयोजित एक अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी। 

Latest World News