A
Hindi News विदेश अन्य देश बर्मिंघम: सिख युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई

बर्मिंघम: सिख युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई

लंदन: ब्रिटेन के बर्मिंघम में एक सिख युवक की बेरहमी से पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इंटरनेट पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ब्रिटिश पुलिस हरकत में आ गई

- India TV Hindi

लंदन: ब्रिटेन के बर्मिंघम में एक सिख युवक की बेरहमी से पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इंटरनेट पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ब्रिटिश पुलिस हरकत में आ गई है और उसने हमलावरों की खोज शुरु कर दी है।

वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि तीन हमलावर सिख युवक को घेरे हुए हैं और जोर जोर से चिल्लाते हुए सिख युवक पर लात घूसे बरसा रहे हैं।

सिख युवक किसी तरह अपने चेहरे को दोनों हाथों से ढककर बचने की कोशिश कर रहा है लेकिन हमलावर मुक्के मारना नहीं छोड़ते।

चौंकाने वाली बात ये है कि जिस वक्त सिख युवक पर हमला हुआ मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।

इंटरनेट पर मारपीट की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ब्रिटिश पुलिस भी हरकत में आ गई।

वेस्ट मिडलैंड पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "इस घटना से संबंधित वीडियो की हमें जानकारी थी। लेकिन अब तक कोई भी सामने आकर इस घटना के बारे में कुछ बता नहीं रहा..शुरुआती तौर पर ये हमला नस्लवाद से प्रेरित लगता है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।"

इस बीच, ब्रिटेन में सिख युवक पर नस्लीय हमले का विरोध शुरु हो गया है। अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मामले में भारत सरकार से दखल की मांग की है जबकि वरिष्ठ वकील और आम आदमी पार्टी के सांसद एच एस फुल्का ने ब्रिटेन की सरकार से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा है।

हाल के दिनों में विदेशों में रह रहे भारतीयों पर नस्लीय हमले में लगातार बढ़ोतरी हुई है खास तौर पर सिख लगातार ब्रिटेन और अमेरिका में नस्ली हिंसा का शिकार बन रहे हैं।

Latest World News