A
Hindi News विदेश अन्य देश कार बम हमले में तुर्की की सेना के 13 सैनिक मरे, 48 जख्मी

कार बम हमले में तुर्की की सेना के 13 सैनिक मरे, 48 जख्मी

इस्तानबुल: तुर्की के शहर कैसरी में आज एक बस के पास बम विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की ख़बर है। बम विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बस मलबे में तब्दील हो गई। एक

Turkey, bomb blast- India TV Hindi Turkey, bomb blast

इस्तानबुल: तुर्की के कैसरी शहर में सैनिकों को लेकर जा रही बस को निशाना बनाकर आज किए गए एक कार बम विस्फोट में तुर्की के 13 सैनिक मारे गए हैं और 48 अन्य जख्मी हो गए। 
सेना ने एक बयान में कहा कि सभी सैनिक निचले दर्जे के प्राइवेट और नॉन कमीशंड अधिकारी थे। उन्हें शहर में कमांडो मुख्यालय से जाने की इजाजत दी गई थी। 
बयान में कहा गया है कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जबकि असैन्य लोगों के हताहत होने का भी अंदेशा है। 

एक हफ़्ते पहले इस्तानबुल में विस्फोट में 44 लोग मारे गए थे। इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी कुर्द अग्रवादियों ने ली थी। तुर्की में 2016 में कई बम विस्फोट हुए हैं जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं।

कैसरी औद्धोगिक शहर है जहां शांति रहती है। 

Latest World News