अस्ताना (कजाकिस्तान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी अस्ताना में एससीओ सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले।" मोदी शुक्रवार को इस सम्मलेन में शामिल होने के बाद कजाकिस्तान द्वारा आयोजित विश्व प्रदर्शनी में भी शिरकत करेंगे। ये भी पढ़ें: भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक-दूसरे का अभिवादन किया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में जमी बर्फ, बातचीत में गतिरोध और जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर बढ़ती शत्रुता के बीच एक-दूसरे का अभिवादन किया। दोनों नेताओं के बीच 25 दिसंबर 2015 को लाहौर में हुई मुलाकात के बाद दोनों का पहली बार आमना-सामना हुआ है। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी आश्चर्यजनक तरीके से लाहौर पहुंच गए थे। मोदी और शरीफ शंघाई सहयोग संगठन :एससीओ: के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां हैं। इस शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को एससीओ के पूर्ण सदस्य के तौर पर कल शामिल किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी और शरीफ ने एक-दूसरे का अभिवादन उस समय किया जब वे अस्ताना ओपरा में स्वागत के लिए लीडर्स लाउंज में थे। इस कार्यक्रम का आयोजन शंघाई सहयोग संगठन :एससीओ: की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए नेताओं के स्वागत के लिए किया गया था। एक शीर्षस्थ सूत्र ने बताया कि शरीफ के हृदय की शल्य चिकित्सा के बाद दोनों नेताओं की पहली बार चूंकि आमने-सामने मुलाकात हुई इसलिए मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। शरीफ की पिछले साल जून में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। उन्होंने बताया कि मोदी ने शरीफ की मां और परिवार के बारे में भी पूछताछ की।
ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...
आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?
Latest World News