A
Hindi News विदेश अन्य देश थाईलैंड के निजी स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 17 छात्राओं की मौत

थाईलैंड के निजी स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 17 छात्राओं की मौत

बैंकॉक: उत्तरी थाईलैंड के एक निजी स्कूल के छात्रावास में आग लग जाने से कम से कम 17 छात्राओं की मौत हो गई। पुलिस कमांडर ने इस घटना की जानकारी देते हुए यह भी बताया

A boarding school in Chiang Rai's Wiengpapao district- India TV Hindi A boarding school in Chiang Rai's Wiengpapao district

बैंकॉक: उत्तरी थाईलैंड के एक निजी स्कूल के छात्रावास में आग लग जाने से कम से कम 17 छात्राओं की मौत हो गई। पुलिस कमांडर ने इस घटना की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कई अन्य छात्राएं या तो लापता हैं या घायल हैं।

चियांग राय स्थित जिले विंगपताओ के कमांडर, पुलिस कर्नल प्रयाद सिंग्सिन ने कहा, आग रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे लगी, जिसमें 17 लड़कियां मारी गईं। दो लड़कियां अब भी लापता हैं और पांच घायल हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूली छात्रावास में तीन साल से 13 साल तक की लड़कियां रहती हैं।

एक स्थानीय समाचार पत्र ने सोमवार को पुलिस के हवाले से बताया कि वेंगपापाओ जिले के पिथाककियार्ट विथाया स्कूल के छात्रावास में रविवार रात 11 बजे आग लग गई।

इस आग में मरने वाली छात्राओं की उम्र पांच से 12 वर्ष के बीच है। इस छात्रावास में 38 छात्राएं रह रही थी। ये चियांग राइ और चियांग माइ से थी।

आग बुझने के बाद अधिकारी कुछ ही लड़कियों को बाहर निकालने में कामयाब रहे जबकि बाकी अंदर फंसे रहे।

Latest World News