A
Hindi News विदेश अन्य देश लाइक्रा पहनकर वीडियो बनाने पर साउदी सरकार ने जिम पर लगाया ताला, दिए जांच के आदेश

लाइक्रा पहनकर वीडियो बनाने पर साउदी सरकार ने जिम पर लगाया ताला, दिए जांच के आदेश

पिछले साल जुलाइ में पुलिस ने एक लड़की को स्नैपचैट के दौरान मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनने के कारण पूछताछ के लिए बुला लिया था।

<p>वीडियो में नजर आ रही...- India TV Hindi वीडियो में नजर आ रही महिला।

रियाद: साउदी अरब सरकार ने एक जिम को उस समय बंद करने का निर्णया सुना दिया जब जिम में एक महिला लाइक्रा पहनकर जिम पहुंच गई। महिला ना सिर्फ लाइक्रा पहनकर जिम पहुंची बल्कि उसने वहां अपना एक वीडियो भी बनाया। जिसके बाद साउदी स्पोर्ट्स प्रशासन ने रियाद में चल रहे इस महिला फिटनेस सेंटर पर शुक्रवार को ताला लगा दिया है। साथ ही साउदी प्रशासन ने इस वीडियो को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। इस वीडियो पर मोहम्मद बिन सलमान के सलाहाकार ने कहा है कि हम इसे किसी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि संबंधित जिम का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहा है। वीडियो में लड़की बिना ढके बालों से जिम में घूम रही है और पंचिंग बैक पर किक और पंच लगाती नजर आ रही है। साउदी अरब में महिलाओं को बिना बाल ढके और ठीक से पूरे शरीर को ढके बिना पब्लिक में आने पर रोक है। ऐसे में इस वीडियो ने प्राशासन के कान खड़े कर दिया है। वैसे ये इस तरह का पहला मामला नही है इससे पहले पिछले साल जुलाइ में पुलिस ने एक लड़की को स्नैपचैट के दौरान मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनने के कारण पुलिस ने पूछताछ के लिए बुला लिया था। पिछले कुछ दिनों में इस देश में महिलाओं को लेकर एक के बाद एक छूट दी जाती रही हैं। इसी साल जून में महिलाओं को ड्राइव करने की छूट दी गई है। ऐसे में ये विवाद महिलाओं को मिलने जा रही और छूटों पर रोक ना लगा दे।

Latest World News