A
Hindi News विदेश अन्य देश मौलवी साहब बोले, अब मत लेना बिल्लियों संग सेल्फी

मौलवी साहब बोले, अब मत लेना बिल्लियों संग सेल्फी

सऊदी अरब एक ऐसा देश हैं जहां पर सेल्फी प्रेमियों को अब थोड़ा निराश होना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर बिल्ली के साथ सेल्फी लेना बैन है।

selfie- India TV Hindi selfie

रियाद: सेल्फी का जुनून हर उम्र पर हावी रहता है, विशेषकर युवा इस पागलपन की गिरफ्त में ज्यादा होते हैं। कैसा भी मौका हो, कैसी भी जगह हो और फिर चाहे दिन हो या रात सेल्फी के दीवाने अपने इस शौक को पूरा करके ही दम लेते हैं। ये सेल्फी प्रेम अपने आस-पास बस एक खूबसूरत से फ्रेम भर की तलाश में रहता है। इन दीवानों को ऐसा कुछ दिखा नहीं कि वो झट से क्लिक मार लेते हैं। सेल्फी के मस्तानों के इस फितूर को पूरा करने में कुछ जानवरों को भी फिट-टू-फ्रेम की श्रेणी में आना पड़ता है। आजकल घर के पालतू जानवर मसलन बिल्ली और कुत्तों के साथ सेल्फी-फीवर चरम पर है, लेकिन सऊदी अरब के एक मौलवी ने इस पर एतराज जताते हुए बिल्लियों के साथ सेल्फी न लेने का फरमान जारी कर दिया है।

सऊदी अरब एक ऐसा देश हैं जहां पर सेल्फी प्रेमियों को अब थोड़ा निराश होना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर बिल्ली के साथ सेल्फी लेना बैन है। जी हां! इस देश में एक वरिष्ठ सऊदी मौलवी ने बिल्लियों के साथ सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एक निजी टीवी प्रोगाम में शेख सालेह बिन फौजान अल-फौजान से बिल्लियों के साथ सेल्फी लेने के ट्रेंड के बारे में पूछा गया तो पहले तो उन्हें यह सवाल अटपटा लगा। फिर उन्होंने कहा कि बिल्लियों के साथ सेल्फी लेने का मतलब क्या है। इसके बाद उन्होंने बिल्लियों के साथ सेल्फी लेने के लिए मना कर दिया। उनसे जब नए ट्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस ट्रेंड के बारे में मुझे समझाओ। उनका कहना है कि बिल्लियों, कुत्तों, भेडियों किसी के साथ तस्वीरें लेना ही निषेद्ध है।

Latest World News