A
Hindi News विदेश अन्य देश 180 करोड़ के शादी के जोड़े के साथ दहेज में अरबों का गोल्डन टॉयलेट

180 करोड़ के शादी के जोड़े के साथ दहेज में अरबों का गोल्डन टॉयलेट

अपनी शान-ओ-शौक़त दिखाने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। कोई करोड़ो-अरबो रुपये ख़र्च कर घर बनवाता है तो कोई मंहगी से मंहगी गाड़ियां खरीदता है। कुछ लोग तो अपनी शान के लिए अरबों

ओबामा, उनकी पत्नी और बेटियों को अब्दुल्लाह ने करीब 1 लाख 90 हजार अमेरिकी डॉलर के बेशकीमती नगीने भेंट किए थे। मिशेल ओबामा को किंग की ओर से दिए गए एक रूबी और डायमंड जवैलरी सेट की कीमत 1 लाख 32 हजार अमेरिकी डॉलर है। ओबामा की बेटी साशा और मालिया दोनों को 7,000 अमेरिकी डॉलर कीमत की कान की बालियां और गले का हार भेंट किया था। ओबामा के सहयोगियों को उपहार देने में भी अब्दुल्लाह पीछे नहीं रहे। उन्हें 5,000 से 9,000 डॉलर तक के तोहफे दिए गए थे, जिनमें घड़ियां, ब्रेसलेट, पेन आदि शामिल थे।

दकियानुसी मुस्लिम समाज को आधुनिक बनाने की कोशिश में काम करने वाले अमेरिकी सहयोगी शाह अब्दुल्लाह का इसी साल जनवरी में 90 साल की उम्र में निधन हो गया था।

किंग अब्दुल्ला दुनिया के आठवें सबसे अमीर और ताकतवर व्यक्ति थे। वह दुनिया के सबसे अमीर मुस्लिम भी थे। 2011 में फोर्ब्स ने पूरे अब्दुल्ला परिवार की संपत्ति आंकी थी, जो कि लगभग 21 बिलियन यूएस डॉलर की थी।

Latest World News