A
Hindi News विदेश अन्य देश राजनयिक संबंध तोड़ने के बाद अब सउदी अरब ने कतर एयरवेज का लाइसेंस भी किया रद्द

राजनयिक संबंध तोड़ने के बाद अब सउदी अरब ने कतर एयरवेज का लाइसेंस भी किया रद्द

क्षेत्रीय राजनयिक संकट गहराने के बीच सउदी अरब ने आज कतर एयरवेज का परिचालन लाइसेंस रद्द कर दिया है और एयरलाइंस के कार्यालयों को 48 घंटे में बंद करने का आदेश दिया है।

Saudi Arabia has canceled license of Qatar Airways- India TV Hindi Saudi Arabia has canceled license of Qatar Airways

रियाद: क्षेत्रीय राजनयिक संकट गहराने के बीच सउदी अरब ने आज कतर एयरवेज का परिचालन लाइसेंस रद्द कर दिया है और एयरलाइंस के कार्यालयों को 48 घंटे में बंद करने का आदेश दिया है। सरकारी मीडिया ने आज यह खबर दी है। आधिकारिक समाचार एजेंसी एपीए के अनुसार नागर विमानन सामान्य प्राधिकरण ने कतर एयरवेज के सभी लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया है। एयरलाइंस को देश में अपने सभी कार्यालय 48 घंटे में बंद करने को कहा गया है। (बहरीन सहित 3 देशों ने तोड़े कतर से सारे रिश्ते)

गौरतलब है कि सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं। इन देशों ने कतर पर आतंकवाद को सहयोग देने और उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए संबंध तोड़े हैं। (ISIS ने ली लंदन हमलों की जिम्मेदारी)

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सऊदी अरब ने कतर के साथ जमीन, वायु और समुद्री संपर्क भी समाप्त कर दिए हैं। सोमवार को बहरीन ने कतर के साथ संबंध तोड़ने की जानकारी दी। इसके साथ ही बहरीन ने कतर पर अपने आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करने का भी आरोप लगाया है। सऊदी अरब से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने देश के साम्राज्य को बचाने के लिए यह कदम उठाया है।

बहरीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह कतर की राजधानी दोहा से 48 घंटे के अंदर अपने राजनयिक मिशन को वापस बुला रहा है और इसी अवधि में कतर के सभी राजनयिकों को बहरीन छोड़ देना चाहिए। मंत्रालय ने बयान में कहा, कतर के सभी नागरिक दो हफ्तों में बहरीन छोड़ दें और दोनों के बीच हवाई और समुद्री यातायात बाधित रहेगा।

Latest World News