A
Hindi News विदेश अन्य देश सऊदी अरब : आतंकवाद के आरोप में 14 को मौत की सजा

सऊदी अरब : आतंकवाद के आरोप में 14 को मौत की सजा

सऊदी अरब की एक अदालत ने बुधवार को आतंकवाद के आरोप में 14 नागरिकों को मौत की सजा सुनाई है।

saudi arabia- India TV Hindi saudi arabia

रियाद: सऊदी अरब की एक अदालत ने बुधवार को आतंकवाद के आरोप में 14 नागरिकों को मौत की सजा सुनाई है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत ने इसके अलावा 9 संदिग्धों को 3 से लेकर 15 साल तक जेल की सजा सुनाई दी है।

ये संदिग्घ कातिफ क्षेत्र के अल-अवामिया गांव के है जिन्हें आतंकवादी दस्ते का हिस्सा बताया गया है। अल-अवामिया सऊदी अरब के उन चुनिंदा जिलों में से एक है जहां सुन्नी कट्टरपंथियों के देश में बड़े पैमाने पर शिया आबादी रहती है।

पिछले कई सालों में इन शिया बहुल इलाकों में अशांति है। 2014 की शुरुआत में सऊदी अरब ने अल-अवामिया से 135 लोगों की गिरफ्तारी की थी, जिन पर दंगा भड़काने, बर्बरता और सुरक्षा बलों पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था।

 

Latest World News