काहिरा: मिस्र के सिनाई में मेट्रोजेट रूसी विमान दुर्घटना के एक बरस हो गए। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गयी थी। शर्म-अल-शेख स्थित रेड सी रिजोर्ट में कल इस सिलसिले में हुए आयोजन में उड्डयन मंत्री और रूस के राजदूत ने भाग लिया। पिछले साल 31 अक्टूबर को विमान के उड़ान भरने के 24 मिनट बाद हादसा हुआ था।
मिस्र में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध जिहादी समूह ने कहा कि उसने विमान के अंदर पेय पदार्थ की एक बोतल में बम छिपा कर रखा था जिसमें विस्फोट से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। नागरिक उड्डयन मंत्री शरीफ फैथी ने सरकार की तरफ से पीडि़तों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बेहद दुख और अफसोस की बात है कि हमने उनको खो दिया। रूसी राजदूत सर्ज किर्पीचेंको ने बताया यह दुख हमेशा रहेगा, यह कभी खत्म नहीं होगा।
पिछले 17 नवंबर को रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बताया था कि रूसी जांचकर्ताओं को विमान में बम होने के सबूत मिले हैं और उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने का संकल्प भी जताया था। फरवरी में मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी ने भी पहली बार माना था कि दुर्घटना का कारण आतंकवाद था। हालांकि सरकार ने इसके कारणों पर अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की है।
Latest World News