मॉस्को: रूस की रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि चांद पर जाने वाले रूस के प्रस्तावित मिशन का काम ये सत्यापित करना होगा कि क्या वास्तव में अमेरिकी चांद पर पहुंचे हैं या नहीं। रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष एजेंसी के हेड दिमित्री रोगोजिन ने शनिवार को एक वीडियो ट्वीट में कहा कि हमने ये सत्यापित करने के लिए एक उपकरण तैयार किया है कि वे (अमेरिकी) वहां गए भी थे या नहीं।
रोगोजिन उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पूछा गया था कि नासा करीब 50 साल पहले क्या वास्तव में चांद पर गया था या नहीं। बता दें कि रूस में नासा के चांद मिशनों को लेकर संदेह आम बात है। वहां ऐसे संदेह कई बात देखने को मिल जाते हैं।
सोवियत संघ ने 1970 के दशक के मध्य में अपने चंद्र कार्यक्रम को छोड़ दिया था क्योंकि चांद पर भेजे जाने वाले चार प्रयोगात्मक रॉकेटों में विस्फोट हो गया था।
Latest World News