संयुक्त राष्ट्र: लंबे समय तक सेवारत्त रहे रूसी राजदूत विटाली चर्किन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में श्रद्धांजलि देने को लेकर रूस और यूक्रेन के बीच टकराव उत्पन्न हो गया। चर्किन सोमवार को न्यूयार्क मे निधन हो गया था। परिषद के राजदूतों ने एक दशक तक संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत रहे 64 वर्षीय चर्किन के सम्मान में कल कुछ पलों का मौन रखा था और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए चेंबर को संबोधित किया।
इस महीने परिषद के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले यूक्रेन के राजदूत वोलोडिमिर येलशेन्को ने मौन रखने के पहले संवेदना प्रकट की लेकिन उनका भाषण बहुत संक्षिप्त था। परिषद ने एक बयान जारी करते हुये कहा कि सदस्य चर्किन की मौत से बहुत दुखी हैं लेकिन यूक्रेन ने अध्यक्ष का औपचारिक बयान जारी करने की योजना को अवरद्ध कर दिया। इंटरफैक्स ने खबर दी कि रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने मास्को में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बयान जारी करने की अनुमति देने से यूक्रेन का इनकार गैर ईसाई और अच्छाई और बुराई की सीमाओं से परे है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने यूक्रेनियों पर कटाक्ष करते हुये कहा, भगवान उनका फैसला करेगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह विवाद रूस के लिए अपने एक बहुत अच्छे राजनयिक को खो देने जितना महत्वपूर्ण नहीं है।
Latest World News