A
Hindi News विदेश अन्य देश रूस ने किया सीरिया में बच्चों पर हमले से इंकार

रूस ने किया सीरिया में बच्चों पर हमले से इंकार

मास्को: रूसी सेना ने अक्तूबर में सीरिया के इदलिब प्रांत में एक स्कूल पर हुये हवाई हमले में किसी भी बच्चे के मारे जाने की खबर से आज फिर इनकार किया। इस हमले में 28

russia has denied the attack on children in syria- India TV Hindi russia has denied the attack on children in syria

मास्को: रूसी सेना ने अक्तूबर में सीरिया के इदलिब प्रांत में एक स्कूल पर हुये हवाई हमले में किसी भी बच्चे के मारे जाने की खबर से आज फिर इनकार किया। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी और मास्को को इसका दोषी ठहराया गया था। रूस ने उस हवाई हमले में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है जिसके बारे में संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी यूनिसेफ ने कहा है कि 26 अक्तूबर को उत्तर पश्चिमी सीरिया के हास गांव में हुये इस हमले में एक स्कूल के 22 छात्र और छह शिक्षक मारे गये थे।

रूसी सेना के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने एक बयान में कहा, कोई सबूत नहीं, यहां तक कि अप्रत्यक्ष रूप से भी, कि इमारत में बच्चे मौजूद थे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि विद्रोहियों की पकड़ वाले प्रांत के इस स्कूल में हमले को युद्ध अपराध माना जा सकता है। उन्होंने घटना की व्यापक जांच का आग्रह भी किया।

कल ह्यूमन राइट्स वाच ने युद्ध अपराध के आरोपों को दोहराया जिसके बाद आज प्रवक्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया में कहा कि समूह के बयान में कोई सचाई नहीं है। मास्को, सीरिया में सितंबर 2015 से अपने पुराने सहयोगी सीरियाई नेता बशर अल असद के समर्थन में बमबारी अभियान चला रहा है।

Latest World News