A
Hindi News विदेश अन्य देश तुर्की: खुले क्षेत्रों में शादी समारोह पर प्रतिबंध

तुर्की: खुले क्षेत्रों में शादी समारोह पर प्रतिबंध

अंकारा: तुर्की सरकार ने सुरक्षा कारणों से खुले क्षेत्र में शादी समारोहों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला पिछले माह गाजियांटेप शहर में एक शादी समारोह में हुए आतंकवादी हमले में 56

turkey- India TV Hindi turkey

अंकारा: तुर्की सरकार ने सुरक्षा कारणों से खुले क्षेत्र में शादी समारोहों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला पिछले माह गाजियांटेप शहर में एक शादी समारोह में हुए आतंकवादी हमले में 56 लोगों की मौत के बाद लिया गया। देश के आंतरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि खुले क्षेत्र में विवाह व सगाई समारोहों के आयोजन पर प्रतिबंध का फैसला पूरे तुर्की में लागू होगा।

समाचार पत्र 'डेली सबाह' की रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग अपने घर के भीतर शादी समारोहों का आयोजन करना चाहते हैं, उन्हें भी प्रशासन को पूर्व में सूचित करना होगाा, ताकि सुरक्षाबल पूरी एहतियात बरत सकें। इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गाजियांटेप शहर में 20 अगस्त को एक शादी समारोह में हुए आतंकवादी हमले में 56 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हुए। मरने वालों में 34 बच्चे भी शामिल थे। प्रशासन ने हमले के लिए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार ठहराया है।
                     

Latest World News