A
Hindi News विदेश अन्य देश चीन: 3 दिनों में शराब पीकर गाड़ी चलाने के 583 मामले दर्ज

चीन: 3 दिनों में शराब पीकर गाड़ी चलाने के 583 मामले दर्ज

बीजिंग, चीन की पुलिस ने तीन दिवसीय मई हॉलीडे के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के 583 मामले और नशे (डीयूआई) में वाहन चलाने के 4,735 मामले दर्ज किए। तीन दिवसीय मई हॉलीडे का सोमवार को आखिरी दिन था।

accident case in china- India TV Hindi accident case in china

चीन : बीजिंग, चीन की पुलिस ने तीन दिवसीय मई हॉलीडे के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के 583 मामले और नशे (डीयूआई) में वाहन चलाने के 4,735 मामले दर्ज किए। तीन दिवसीय मई हॉलीडे का सोमवार को आखिरी दिन था।

मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी (एमपीएस) के मुताबिक, पुलिस छुट्टियों के दौरान नशे में वाहन चलाने वालों की तलाश में थी। विशेष रूप से रेस्तरां, उपनगरीय हॉलीडे रिसॉर्ट आदि स्थानों पर पुलिस की नजर थी।

पिछले साल की तुलना में इस बार मई दिवस की छुट्टियों में यातायात दुर्घटनाओं में 33 प्रतिशत और दुर्घटना में होने वाली मौतों में 43 प्रतिशत की गिरावट आई है।
मंत्रालय ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 31 मई यानी एक माह तक अभियान चलाएगी।

Latest World News