वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड की संसद ने गुरुवार को एक कानून पारित करते हुए यहां के लोगों को जनमत संग्रह के जरिए राष्ट्रध्वज बदलने का अधिकार दे दिया। मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। रेडियो न्यूजीलैंड की रपट के अनुसार पहले चरण का जनमत-संग्रह इस साल के अंत तक कराया जाएगा। इसमें मतदाताओं को झंडों के प्रस्तावित चार डिजाइनों में से एक का चयन अपने पसंदीदा डिजाइन के तौर पर करना होगा। चार प्रस्तावित डिजाइनों की घोषणा सितंबर के मध्य में की जाएगी।
इस विधेयक को संसद में नेशनल पार्टी, यूनाइटेड फ्यूचर, एसीटी न्यूजीलैंड और माओरी पार्टी के समर्थन से 63 में से 59 मतदाताओं द्वारा पारित किया गया।
उप-प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने कहा कि अब झंडे के विकल्प का चयन जनता पर होगा और यह भी कि वह अपने चुने झंडे को वर्तमान झंडे से बदलना चाहिए कि नहीं।
न्यूज़ीलैंड में पहला पोस्टल जनमत-संग्रह 20 नवम्बर से 11 दिसम्बर के बीच आयोजित किए जाने की योजना है। पहले जनमत-संग्रह में चुने गए झंडे को मार्च 2016 में होने वाले दूसरे जनमत-संग्रह में पेश किया जाएगा। जहां मतदाता देश के वर्तमान झंडे और चुने गए झंडे में से किसी एक का चुनाव करेंगे।
Latest World News