A
Hindi News विदेश अन्य देश यमन में हाल के हमलों में 28 आतंकवादियों की मौत

यमन में हाल के हमलों में 28 आतंकवादियों की मौत

वाशिंगटन: सितंबर महीने के आखिर से ले कर अब तक यमन में नौ अमेरिकी हवाई हमलों में 28 आतंकवादी मारे गये हैं। अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने बताया कि 23 सितंबर से 13 दिसंबर

Yemen- India TV Hindi Yemen

वाशिंगटन: सितंबर महीने के आखिर से ले कर अब तक यमन में नौ अमेरिकी हवाई हमलों में 28 आतंकवादी मारे गये हैं। अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने बताया कि 23 सितंबर से 13 दिसंबर के बीच अल-कायदा इन अरब पेनिसुला (एक्यूएपी) के गुर्गों को निशाना बनाया गया। 

अमेरिकी सैन्य प्रवक्ता मेजर जोश जैक्स ने एक बयान में बताया, एक्यूएपी एक विदेशी आतंकवादी संगठन है जिसका इतिहास अमेरिका और इसके सहयोगियों पर हमला करने का रहा है। उन्होंने बताया कि एक्यूएपी ने जो हमला किया है उन हमलों में 2009 में क्रिसमस दिवस पर अमेरिका में एक व्यावसायिक विमान में एक बम विस्फोट करने का प्रयास और पेरिस में जनवरी 2015 में शार्ली हेब्दो कार्यालय में नरसंहार शामिल है। 

Latest World News