A
Hindi News विदेश अन्य देश क्वींसलैंड विश्वविद्यालय आईआईटी मद्रास के साथ करेगा अप्लाइड रिसर्च

क्वींसलैंड विश्वविद्यालय आईआईटी मद्रास के साथ करेगा अप्लाइड रिसर्च

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के एक शीर्ष विश्वविद्यालय ने सूचना सुरक्षा, प्रदाह और स्वास्थ्य तकनीकों पर संयुक्त अप्लाइड रिसर्च के लिए आईआईटी मद्रास के साथ एक समझौता किया है। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (क्यूयूटी) और आईआईटी मद्रास

queensland university- India TV Hindi queensland university

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के एक शीर्ष विश्वविद्यालय ने सूचना सुरक्षा, प्रदाह और स्वास्थ्य तकनीकों पर संयुक्त अप्लाइड रिसर्च के लिए आईआईटी मद्रास के साथ एक समझौता किया है। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (क्यूयूटी) और आईआईटी मद्रास ने संयुक्त अप्लाइड रिसर्च के लिए एक समझौता किया है। क्यूयूटी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दोनों संस्थानों का मानना है कि विश्वभर में अनुसंधान के क्षेत्र में एक भटकाव है और नयी शोध चुनौतियों का सामना करने के लिए यह महत्वपूर्ण पहल है।

दोनों शिक्षण संस्थानों के बीच 2006 में सूचना सुरक्षा के क्षेत्र में साझेदारी की शुरआत हुई थी और इसके बाद से यह सहयोग बढ़ता गया। क्यूयूटी के वाइस चांसलर पीटर कोलड्राक ने कहा, क्यूयूटी ने उद्योगों और समुदायों के लिए उपयोगी अनुसंधानों पर हमेशा ही ध्यान केंद्रित किया है और इस पहल से कुछ ऐसी समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी जो कि दोनों देशों के लिए जटिल हैं।

वहीं आईआईटी मद्रास के निदेशक भास्कर राममूर्ति ने कहा,आईआईटी मद्रास उद्योग आधारित अनुसंधानों में अग्रणी रहा है और यह आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क बनाने की हमारी प्रतिबद्धता में परिलक्षित हुआ है। दोनों संस्थानों के बीच यह साझेदारी हमें आधुनिक अनुसंधान का अवसर देगी।

Latest World News