A
Hindi News विदेश अन्य देश मोरसी को सुनाई गई सजा की कतर ने निंदा की

मोरसी को सुनाई गई सजा की कतर ने निंदा की

म्रिस में सत्ता से बेदखल किए गए राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी के खिलाफ एक जासूसी मामले में दोहा को सरकारी खुफिया जानकारी लीक करने के संबंध में मिस्र की एक अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले की कतर ने निंदा की है।

qatar- India TV Hindi qatar

दोहा: म्रिस में सत्ता से बेदखल किए गए राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी के खिलाफ एक जासूसी मामले में दोहा को सरकारी खुफिया जानकारी लीक करने के संबंध में मिस्र की एक अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले की कतर ने निंदा की है। मोरसी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा कतर स्थित सरकारी वित्त पोषित प्रसारक अल जजीरा के दो पत्रकारों को भी मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है।

कतर के विदेश मंत्रालय की ओर से कल जारी बयान में दोहा में अधिकारियों ने कहा कि यह सजा निराधार है। मंत्रालय के सूचना निदेशक अहमद अल रमैही ने कहा, हालांकि यह अंतिम नहीं है, लेकिन यह सजा निराधार, सच्चाई के खिलाफ है और इसमें भ्रामक दावे किए गए हैं जो मिस्र समेत सभी सिस्टर कंट्रीज के प्रति कतर की नीति के विपरीत हैं।

उन्होंने कहा, एक पूर्व राष्ट्रपति और मीडियाकर्मियों पर कतर के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया जाना आश्चर्यजनक एवं अस्वीकार्य है। रमैही ने कहा कि इस फैसलों में न्याय की उचित समझ का अभाव है।

Latest World News