A
Hindi News विदेश अन्य देश सऊदी बैन को कतर के इस व्यक्ति ने दिखाया अंगूठा, 4,000 गायें करेगा एयरलिफ्ट

सऊदी बैन को कतर के इस व्यक्ति ने दिखाया अंगूठा, 4,000 गायें करेगा एयरलिफ्ट

पिछले कई दिनों से कतर और पड़ोसी देशों के बीच चल रहा संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

qatar businessman airlift 4000 cows to his country- India TV Hindi qatar businessman airlift 4000 cows to his country

पिछले कई दिनों से कतर और पड़ोसी देशों के बीच चल रहा संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। समय के साथ-साथ यह संकट और भी गहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में इन दिनों कतर को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते मुश्किलों से निपटने के लिए कतर के लोग कुछ दिलचस्प तरीके आज़मा रहे हैं। हाल ही में कतर के एक बिजनेसमैन ने इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए एक तरीका अपनाया है जिसके मुताबिक 4000 गायों को हवाई जहाज के मदद से कतर लाया जाएगा। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार, इतनी बड़ी तादात में गाय लाने का मकसद कतर में उत्पन्न हुए डेयरी प्रोडक्ट की कमी को पूरा करना है। इसी मुश्किल के समय में भी कतर के लोग इस समस्या का डटकर सामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से कतर दुनिया का सबसे अमीर देश है। कतर के पास प्राकृतिक गैस का बहुत विशाल भंडार है। (जब ट्रंप ने हॉलीवुड अभिनेत्री से कहा- 'तुम्हारा बॉयफ्रेंड बेकार है, मेरे साथ चलो')

गौरतलब है कि सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं। इन देशों ने कतर पर आतंकवाद को सहयोग देने और उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए संबंध तोड़े हैं। इसके साथ ही बहरीन ने कतर पर अपने आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करने का भी आरोप लगाया है। सऊदी अरब से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने देश के साम्राज्य को बचाने के लिए यह कदम उठाया है। इन सभी देशों ने कतर के साथ संबंध तोड़ने के अलावा इस देश में अपनी हवाई यात्राओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। कतर अनाज और दूध जैसी अपनी कई घरेलू जरूरतों के लिए बहुत हद तक सऊदी पर निर्भर था। संबंध टूटने की वजह से कतर में ताजे दूध का संकट पैदा हो गया है। इससे निपटने और सऊदी के बैन का जवाब देने के लिए कतर के व्यापारी मोताज अल खयात ने 4,000 गायों को एयरलिफ्ट कर दोहा ले जाने का फैसला किया है। मोताज पावर इंटरनैशनल होल्डिंग के अध्यक्ष हैं।

मोताज का कहना है कि कतर के लोग सऊदी और अन्य देशों की और से लगाए गए प्रतिबंध को एक चुनौती के रूप में ले रहे हैं। 4000 गायों को एयरलिफ्ट करके कतर सरकार सऊदी को जवाब देना चाहती है। इन गायों को ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में खरीदा गया है। खाद्यान्न संकट से निपटने के लिए कतर ने ईरान से फल और सब्जियों का आयात शुरू कर दिया है। साथ ही, तुर्की से डेयरी पदार्थ मंगवाए जा रहे हैं।

Latest World News